विचार गोष्ठी में भाग लेंगे सीएम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डोईवाला के प्रसिद्ध समाजसेवी और वित्त मंत्री प्रेमचंद्र वाल के पिता की 19वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा अनावरण, पौधरोपण और विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री धामी के अलावा हंस फाउंडेशन की माता मंगला, विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे.
विचार गोष्ठी में भाग लेंगे सीएम एमपैक्स का लाइव कम्प्यूटरीकरण: उत्तराखंड में पैक्स समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहकारिता विभाग की 108 एमपैक्स का बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां यानी Multipurpose Primary Agricultural Credit Societies (MPACS) का लाइव कम्प्यूटरीकरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही साईलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ लि. संयुक्त उद्यम की टोटल मिक्स राशन (TMR) इकाई का शिलान्यास करेंगे.
एमपैक्स का लाइव कम्प्यूटरीकरण हर हाल में कर लें ये काम: पीएम किसान योजना के लिए e-KYC कराना, सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना, गैस सिलेंडर बुक करना, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक कराना, और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आज आखिरी डेट है.
मुहर्रम शुरू:इस्लाम धर्म में मुहर्रम का विशेष महत्व है. इस वर्ष मुहर्रम का महीना आज रविवार से शुरू हो रहा है. इस महीने के दसवें दिन आशूरा मनाया जाता है.
सावन मास की हरियाली तीज: श्रावण माह शुक्ल पक्ष की तृतीया पर आज हरियाली तीज मनाई जाएगी.
CWG में आज भारत: बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में आज दोपहर 3.30 बजे से भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीमों के बीच क्रिकेट मैच होगा. पुरुष हॉकी टीम घाना से भिड़ेगी. 2 बजे से टेबल टेनिस (पुरुष टीम) क्वार्टर फाइनल और टेबल टेनिस (महिला टीम) सेमीफाइनल मुकाबला होगा. 2 बजे से ही वेटलिफ्टिंग में बिंद्यारानी देवी (महिला 59 किग्रा) और जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुष 67 किग्रा), अचिंत शुली (पुरुष 73 किग्रा) का मुकाबला है.
उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 'उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @ 2047' के समापन समारोह में भी शामिल होंगे. इस दौरान वो विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं इस मौके पर एनटीपीसी की 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा.
उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम:आज सुबह 11 बजे से प्रसारित होगा प्रधानमंत्री मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'. आकाशवाणी पर इस प्रोग्राम को देशभर में सुना जा सकेगा..