1. CWG भारतीय दल के साथ पीएम का संवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रमंडल खेल (CWG) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे.
CWG भारतीय दल के साथ पीएम का संवाद 2. भर्ती प्रक्रिया पर दिल्ली HC में सुनवाई: अग्निपथ योजना के कारण रद्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने संबंधी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका की सुनवाई अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं के साथ होगी.
3. शिवसेना के दोनों धड़ों की याचिका पर सुनवाई: महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों धड़ों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. शिवसेना में बगावत के बाद विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने 16 विधायकों को नोटिस जारी कर उनकी योग्यता पर सवाल खड़े किए थे. इस नोटिस के खिलाफ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. 4. कांवड़ियों का स्वागत करेंगे सीएम: धर्मनगरी हरिद्वार में दो साल बाद कांवड़ मेले का आयोजन होने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. यहां वो कांवड़ियों को स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री पहले डामकोठी जाएंगे, जहां उनका एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.
कांवड़ियों का स्वागत करेंगे सीएम. 5. सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी:कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार और मौसम के मद्देनजर नैनीताल के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. वहीं, कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें भी 26 जुलाई तक बंद रहेंगी.
6. बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 13 में से सात जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गयी है जबकि शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
7. जारी होंगे ICSI SC, CSEET परिणाम: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा, जून 2022 सत्र और कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET), जुलाई 2022 सत्र के परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के सभी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध होगा.
जारी होंगे ICSI SC, CSEET परिणाम 8. CTET दिसंबर सेशन के लिए आवेदन:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के दिसंबर 2022 सेशन के लिए आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.
CTET दिसंबर सेशन के लिए आवेदन 9. कालाष्टमी: आज सावन महीने की कालाष्टमी तिथि है. इस दिन इस दिन काल भैरव की विधी विधान से नियम के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. कालाष्टमी तिथि पर काल भैरव के रूप में भगवान शिव की पूजा की जाती है.