1. भारत और चीन के बीच वार्ता संभव:पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर टकराव के शेष क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत और चीन 16वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता कर सकते हैं. भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच पिछले दौर की बातचीत 11 मार्च को हुई थी.
भारत चीन के बीच वार्ता संभव. 2. सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक: सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से एक दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं.
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. 3. सत्र पर विपक्ष की बैठक:उधर, संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्ष ने भी आज बैठक बुलाई है. इस बार विपक्षी दलों के साथ बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भी शामिल होगी.
4. देवेंद्र यादव पहुंचेंगे उत्तराखंड: कांग्रेस संगठन को उत्तराखंड में धार देने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवेंद्र यादव पार्टी नेताओं और संगठन पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
देवेंद्र यादव पहुंचेंगे उत्तराखंड. 5. विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत: IRCTC की ओर से आज से उत्तराखंड के लिए विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत की जा रही है. तीर्थयात्रा में शामिल यात्रियों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई जहाज के जरिये वाराणसी ले जाया जाएगा और वहां आईआरसीटी की AC बसों के जरिये काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के साथ ही पूरे वाराणसी का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा के अगले चरण में तीर्थयात्री प्रयागराज जाएंगे और संगम समेत तमाम धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे. यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों को अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा.
विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत. 6. राष्ट्रपति चुनाव मॉक ड्रिल: राष्ट्रपति चुनाव के तहत आज देहरादून में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) की जाएगी. इसमें सदस्य वोटिंग का अभ्यास करेंगे. बीजेपी ने सभी विधायकों से उपस्थित रहने को कहा है. सभी विधायकों से 18 जुलाई तक देहरादून में ही ठहरने को कहा गया है. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान करने के बाद ही वो अपने-अपने क्षेत्रों को रवाना होंगे.
राष्ट्रपति चुनाव की मॉक ड्रिल. 7. मौसम अलर्ट:मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेशभर में बारिश सामान्य रहेगी लेकिन आगामी सोमवार से जुलाई से दो से तीन गुना बारिश प्रदेश में होगी. खास तौर से नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों को खासी मुसीबत हो सकती है.
8. नीट यूजी परीक्षा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) नीट यूजी-2022 आज आयोजित होगी. दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा.