उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून न्यूज

महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में हो रही है, बीजेपी नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में शामिल होने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री पहुंचे हैदराबाद, हल्द्वानी शहर में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

News today uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 3, 2022, 7:01 AM IST

1. महाराष्ट्र विस में दो दिवसीय सत्र:महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा. सदन के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा. नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो दिवसीय सत्र के दौरान सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.

महाराष्ट्र विस सत्र की शुरुआत.

2. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक:बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में हो रही है. आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. ये रैली शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड में होगी.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक.

3. हैदराबाद रहेगा सीएम संग दिग्गजों का कुनबा:बीजेपी नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में शामिल होने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्री सतपाल महाराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हैदराबाद पहुंचे हैं. सभी लोग आज दूसरे दिन बैठक और रैली में शामिल होंगे.

हैदराबाद रहेगा सीएम संग दिग्गजों का कुनबा.

4. हल्द्वानी में लिटरेचर फेस्टिवल:हल्द्वानी शहर में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन. फेस्टिवल में देश भर से 40 से अधिक लेखक, कथाकार, उपन्यासकार प्रतिभाग कर रहे हैं. पद्मश्री डॉक्टर यशोधर मठपाल भी इस लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित हैं. पद्मश्री मालिनी अवस्थी आज कार्यक्रम का समापन करेंगी.

हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल का आखिरी दिन.

5. भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम का हाल.

6. विनायक चतुर्थी व्रत:आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी आज है. चतुर्थी तिथि पर गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है. चतुर्थी तिथि 2 जुलाई दोपहर 03 बजकर 16 मिनट से शुरू है जो आज शाम 5 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त आज सुबह 8 बजकर 54 मिनट से लेकर रात्रि 10 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

विनायक चतुर्थी आज,

ABOUT THE AUTHOR

...view details