1. शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन दिल्ली में करेंगे. ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जाएगी. विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है.
2. रैपिड शतरंज टूर्नामेंट:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) अंतरराष्ट्रीय ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करेगा, जो शतरंज ओलंपियाड से पूर्व होने वाली ओलंपिक की तरह की मशाल रिले से पहले कराया जाएगा. एक दिवसीय टूर्नामेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. जीतने वाले को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इसमें शामिल होंगे.
3. उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस:साल के प्रथम उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आज 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पांच साल से कम आयु के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह अभियान बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में चलाया जाएगा.
4. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज से प्री मॉनसून की बारिश होगी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. पहाड़ों पर कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
5. इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात से लौटकर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Project) की 920 करोड़ लगात से बनी मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित कर देंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.