उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन आज पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे, आज 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पांच साल से कम आयु के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज से प्री मॉनसून की बारिश होगी... जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 19, 2022, 6:00 AM IST

1. शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन दिल्ली में करेंगे. ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जाएगी. विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है.

शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरुआत

2. रैपिड शतरंज टूर्नामेंट:अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) अंतरराष्ट्रीय ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करेगा, जो शतरंज ओलंपियाड से पूर्व होने वाली ओलंपिक की तरह की मशाल रिले से पहले कराया जाएगा. एक दिवसीय टूर्नामेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. जीतने वाले को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इसमें शामिल होंगे.

रैपिड शतरंज टूर्नामेंट

3. उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस:साल के प्रथम उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आज 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पांच साल से कम आयु के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह अभियान बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में चलाया जाएगा.

उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

4. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज से प्री मॉनसून की बारिश होगी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. पहाड़ों पर कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम का हाल.

5. इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात से लौटकर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Project) की 920 करोड़ लगात से बनी मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित कर देंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का शुभारंभ

6. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ये रहेगा कार्यक्रम:सहस्त्रधारा क्रॉसिंग टाइस स्क्वेयर मॉल के निकट आज सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद दोपहर 1 बजे करीब मुख्यमंत्री धामी आईआरडीटी सभागर सर्वे चौक में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के वार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे.

मुख्यमंत्री धामी का ये रहेगा कार्यक्रम.

7. अग्निपथ विवाद:अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के 12 जिलों में आज भी इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है. कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी.

अग्निपथ विवाद.

8. CLAT 2022 परीक्षा:कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 का आयोजन आज दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा. पहली बार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने 2022 में दो परीक्षाएं निर्धारित की हैं.

CLAT 2022 परीक्षा

9. भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की है.

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20

10. फादर्स डे:हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. यह दिन दुनियारभर में पिताओं के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है.

फादर्स डे:

ABOUT THE AUTHOR

...view details