उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

कांग्रेस ने आज AICC महासचिवों और PCC अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी-2022 का उद्घाटन करेंगे, आज देशभर में गंगा दशहरा मनाया जाएगा, गंगा दशहरा पर हरिद्वार में भारी भीड़ जुटने की आशंका के चलते बड़े वाहनों की एंट्री पर बैन... जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 9, 2022, 7:01 AM IST

1. कांग्रेस की बैठक:कांग्रेस ने आज AICC महासचिवों और PCC अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. यह बैठक महत्वपूर्ण मानी है. सूत्रों की मानें तो कल कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो सकता है.

कांग्रेस की बैठक.

2. बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी-2022 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन होगा. बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी दो दिवसीय कार्यक्रम है. इस प्रदर्शनी की थीम 'बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशंस: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में' है.

बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम.

3. Qutub Minar परिसर में पूजा: दिल्ली की साकेत कोर्ट आज उस याचिका पर अपना फैसला सुना सकती है जिसमें मांग की गई है कि निचली अदालत को आदेश दिया जाए कि वह कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर एक बार पुनर्विचार कर नए सिरे से सुनवाई करे. साकेत कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

. Qutub Minar परिसर में पूजा.

4. गंगा दशहरा 2022:आज देशभर में गंगा दशहरा मनाया जाएगा. जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाने का विधान है. शास्त्र के अनुसार, इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थी इसलिए इस दिन गंगा नदी में स्नान, पूजा-अर्चना, दान-पुण्य करना विशेष महत्व रखता है. इस बार गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र योग बन रहा है, ऐसे में स्नान पूजा अर्चना दान का विशेष योग है.

गंगा दशहरा 2022.

5. हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री:गंगा दशहरा पर हरिद्वार में भारी भीड़ जुटने की आशंका. आज से 11 जून तक हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. गंगा दशहरा स्नान के बाद कल निर्जला एकादशी है.

हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री.

6. बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा समापन:बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 23वीं डोली रथ यात्रा का आज गंगा दशहरा के दिन विशोन पर्वत में किया जाएगा. बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की यात्रा हर की पैड़ी हरिद्वार से 11 मई को शुरू हुई थी. इस यात्रा को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में निकाला जाता है. यह यात्रा 10,500 किलोमीटर की होती है.

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा समापन.

7. शिक्षा मंत्री को मिलेगा शौर्य सम्मान: उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को देहरादून में उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग के लिए धन सिंह रावत का चयन उत्तराखंड शौर्य सम्मान के लिए किया गया है.

शिक्षा मंत्री को मिलेगा शौर्य सम्मान.

8. गर्मी से राहत नहीं:उत्तर और मध्य भारत के विभिन्न राज्यों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में आज हीटवेव की गंभीर स्थिति रहने वाली है. इन राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी से राहत नहीं.

9. भारत-SA टी-20 सीरीज:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा संभाल रहे हैं.

भारत-SA टी-20 सीरीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details