उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - टॉप 10 न्यूज

आज उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीटिएट परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11.15 बजे बाबूगढ़ विकासनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, आज लखनऊ से मदीना के लिए पहली फ्लाइट हज यात्रा के लिए रवाना की जाएगी... जानिए आज और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 6, 2022, 7:01 AM IST

1. उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज:आज उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीटिएट परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में शाम 4 बजे एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन www.ubse.uk.gov.in और www.uaresults.nic.in वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज.

2. सीएम धामी का ये रहेगा प्रोग्राम:आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11.15 बजे बाबूगढ़ विकासनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद करीब 12.15 बजे सीएम धामी ग्राम तेलपुर अंबाड़ी पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद करीब दोपहर 2 बजे देहरादून पहुंचक सीएम शासकीय कार्य निपटाएंगे.

सीएम धामी का ये रहेगा प्रोग्राम.

3. पीएम मोदी 'जन समर्थ' पोर्टल की करेंगे शुरुआत: देश में लगातार डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. अब इसी में बढ़ाते हुए आज से पीएम मोदी एक नया पोर्टल शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम है ‘जन समर्थ'. इस पोर्टल की मदद से सरकार की कोशिश होगी कि सभी क्रेडिट-लिंक्डसरकारी योजनाओं तक की लोगों की ज्यादा से ज्यादा पहुंच हो. इस पोर्टल के माध्यम से सभी क्रेडिट-लिंक्ड योजनाओं के लिए एक कॉमन पोर्टल शुरू किया जाएगा.

पीएम मोदी 'जन समर्थ' पोर्टल की .करेंगे शुरुआत

4. आइकोनिक सप्ताह की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां पर पीएम मोदी एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों के सिक्कों की नई श्रृंखला जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अनुप्रतीकात्मक सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे.

आइकोनिक सप्ताह की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी

5. लखनऊ से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी रवाना: आज लखनऊ से मदीना के लिए पहली फ्लाइट हज के लिए रवाना की जाएगी. करीब 377 यात्री इस फ्लाइट से मदीना के लिए रवाना होंगे. हज यात्रियों की रवानगी के समय यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, दानिश आज़ाद अंसारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं, इस बार लखनऊ से कुल 4901 यात्री हज यात्रा के लिए जाएंगे.

लखनऊ से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी रवाना

6. रणजी ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की मुबंई से भिड़ंत:आज से रणजी ट्राफी 2022 के नॉकआउट मुकाबले शुरू हो रहे हैं. ये मैच बैंगलोर में खेले जाएंगे. 7 शीर्ष टीमों मध्यप्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तरप्रदेश ने लीग चरण से सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उत्तराखंड की टीम मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

उत्तराखंड की मुबंई से भिड़ंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details