उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज उत्तराखंड

मशहूर सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार होगा, नेशनल हेराल्ड केस में समन के बाद ईडी के सामने आज राहुल गांधी पेश होंगे, दिल्ली में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, गुजरात में 1-2 जून को देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र का लोकार्पण दून विश्वविद्यालय में करेंगे, कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आज दूसरा दिन है... जानिए आज देश प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 2, 2022, 7:01 AM IST

1. केके का अंतिम संस्कार:मशहूर सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार होगा. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में गाना गाने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ा दिया था.

केके का अंतिम संस्कार

2. ईडी के सामने पेश होंगे राहुल:नेशनल हेराल्ड केस में समन के बाद ईडी के सामने आज राहुल गांधी पेश होंगे. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस आया है.

ईडी के सामने पेश होंगे राहुल

3. बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक:कांग्रेस छोड़ने के बाद आज हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. तकरीबन 11 बजे तक अहमदाबाद बीजेपी हेड क्वार्टर पहुंचेंगे. हार्दिक पटेल के साथ ही 15,000 अन्य लोग भाजपा में शामिल होंगे. हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है.

बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक

4. तेलंगाना दिवस:दिल्ली में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. 2 जून 2014 को तेलंगाना को आधिकारिक तौर राज्य का दर्जा दिया गया था और इस दिन को तेलंगाना दिवस या तेलंगाना गठन दिवस के रूप में मनाया जाता है.

तेलंगाना दिवस

5. शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन:गुजरात में 1-2 जून को देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा ढांचा (एनडीईएआर), राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ) आदि के बारे में भी चर्चा होगी.

शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

6. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र का लोकार्पण दून विश्वविद्यालय में करेंगे और कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे, यहां सर्किट हाउस काठगोदाममें जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम रात्रि विश्राम खटीमा में करेंगे.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

7. कांग्रेस शिविर का दूसरा दिन:कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आज दूसरा दिन है. ये शिविर राजधानी देहरादून में आयोजित हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस के उदयपुर नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन और राज्य में पार्टी को बूथ स्तर से राज्य स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है.

कांग्रेस शिविर का दूसरा दिन

8. इन ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द:सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर पुलों की मरम्मत के कारण प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन भी रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

9. बंद रहेंगे बैंक:जून महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. आज महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए काम जारी रहेगा.

बंद रहेंगे बैंक

10. रंभा तीज:कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए रंभा तीज का व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं. रंभा तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव, माता पार्वती और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.

रंभा तीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details