उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल आज भी कुमाऊं दौरे पर रहेंगे, आज से पौड़ी के रांसी स्टेडियम में उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज राज्य के दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी.. जानिए और आज कुछ क्या रहेगा देश और प्रदेश में खास.

News today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : May 15, 2022, 7:00 AM IST

1. सीएम का कुमाऊं दौरा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल आज भी कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. आज दोनों रुद्रपुर पहुंचेंगे जहां पत्रकार संगठन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

सीएम का कुमाऊं दौरा.

2. उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा:आज से पौड़ी के रांसी स्टेडियम में उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा के अंतर्गत मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे. उत्तराखंड पुलिस महकमे ने कांस्टेबल व फायरमैन के 1521 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. जिसके तहत 785 पुरूष कांस्टेबल, 445 फायरमैन और 291 पीएसी व आईआरबी पुरूष कांस्टेबल के पद स्वीकृत किये गए हैं.

उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा.

3. यूओयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज राज्य के दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में 107 सीटों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 678 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा गढ़वाल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एसजीआरआर पीजी कालेज पथरीबाग, देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

यूओयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा.

4. महिला फायर कर्मियों की भर्ती:उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में आज से पुलिस विभाग में महिला फायर कर्मियों की भर्ती भी शुरू होगी. हल्द्वानी में महिला पुलिस फायर कर्मी की भर्ती शुरू होने जा रही है, जो 30 दिनों तक चलेगी.

महिला फायर कर्मियों की भर्ती

5. मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग: 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव को लेकर चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी डीएम कार्यालय में मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग देंगे और आज उनको जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. चंपावत उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 1061 मतदान कर्मियों की तैनाती तय की है.

मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग.

6. आज शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज:मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, दिन के समय कहीं कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

दक्षिणपूर्वी खाड़ी पहुंच सकता है मानसून

7. मुख्य निर्वाचन आयुक्त संभालेंगे पदभार: राजीव कुमार आज देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे. इससे पहले वो निर्वाचन आयुक्त के पद पर न‍ियुक्‍त थे. निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो गया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त संभालेंगे पदभार

8. तीन दिवसीय जोड़ मेले का दूसरा दिन:देश विदेश में मीठे रीठे के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा रीठासाहिब में तीन दिवसीय जोड़ मेले का आज दूसरा दिन है. सीएम कुमाऊं दौरे पर हैं तो उनके आज इस मेले में पहुंचने की संभावना है.

तीन दिवसीय जोड़ मेले का दूसरा दिन

9. केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला: केकेआर और हैदराबाद के बीच आज मुकाबला होगा. केकेआर अगर ये मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का सबसे आसान मौका है. इस मुकाबले में अगर लखनऊ को जीत मिली है तो टीम क्वालिफाई करने के साथ ही टॉप-2 में रहेगी. वहीं राजस्थान को टॉप-2 में रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे.

केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details