उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में 'राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला' का करेंगे उद्धाटन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल के दौरे पर रहेंगे. यहां वह बजट संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उत्तराखंड में आज मैदानी जिलों में बारिश की संभावना, देशभर में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन. देश और प्रदेश में आज रहेगा ये रहेंगे मुख्य कार्यक्रम.

News today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

By

Published : May 14, 2022, 7:01 AM IST

1. NCFL का उद्घाटन:केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में 'राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला' एनसीएफएल का उद्घाटन करेंगे. वो दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे और 3 बजे करीब कार्यक्रम में भाग लेंगे.

NCFL का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री.

2. बजट पर संवाद करेंगे सीएम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे. सीएम नैनीताल क्लब में बजट पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शाम चार बजे से छह बजे तक होगा. इसमें कई विभागाध्यक्ष और अपर सचिव भाग ले रहे हैं. वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी इसमें शामिल होंगे. पूर्ण बजट पेश करने से पहले सरकार स्टेक होल्डरों के सुझाव लेना चाहती है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम रात्रि विश्राम नैनीताल में ही करेंगे.

बजट पर संवाद करेंग सीएम.

3. मौसम अपडेट: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों जैसे- पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि, मैदानों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर आसमान साफ रह सकता है. इस बीच सतही हवाएं चलने के भी आसार हैं.

आज मौसम का मिजाज.

4. राष्ट्रीय लोक अदालत:आज देशभर के साथ प्रदेश के हर जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसमें अदालतों में लंबित पड़े केसों को निस्तारण करने के साथ ही त्वरित गति से वादियों को सस्ता न्याय मिल सकेगा. लोक अदालत में वादी को त्वरित न्याय मिलने के साथ ही सिविल कोर्ट में दी गई फीस भी वापस कर दी जाती है.

राष्ट्रीय लोक अदालत.

5. भारत-नेपाल सीमा खुलेगी: नेपाल में हो रहे निकाय चुनावों को देखते हुए पिथौरागढ़ की नेपाल से लगी सीमा पूरी तरह से सील थी, जिसे आज से खोला जाएगा. ये रोक 13 मई तक थी. 10 मई से 13 मई तक सीमा पर आवाजाही करने पर रोक थी.

नेपाल-भारत सीमा खुलेगी.

6. बैंकों की रहेगी छुट्टी:आने वाले दिनों में बैंक आज से लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे. आज 14 मई को दूसरा शनिवार है और 15 मई को रविवार की छुट्टी है. 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक रहेंग बंद.

7. नरसिंह जयंती आज: हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने दैत्य हिरण्यकश्यप के अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरसिंह अवतार लिया था.

नरसिंह जयंती आज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details