उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 25 हजार किसानों को 3 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज देंगे. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सहित स्थानीय विधायक किसानों के बीच ऋण का वितरण करेंगे.

news-today-uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Feb 6, 2021, 6:59 AM IST

  • PM गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात हाईकोर्ट पर डाक टिकट जारी करेंगे. प्रधानमंत्री हाईकोर्ट के डायमंड जुबली समारोह के मौके पर इस स्मारक डाक टिकट को वर्चुअल जारी करेंगे.
    PM गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट.
  • किसान यूनियन का चक्का जाम
    नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज 'चक्‍का जाम' करने जा रहे हैं. किसान यूनियनों का कहना है कि यह 'चक्‍का जाम' देशव्‍यापी होगा. BKU के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में चक्‍का जाम नहीं होगा.
    किसान यूनियन का चक्का जाम.
  • 25 हजार किसानों को सौगात
    त्रिवेंद्र सरकार आज प्रदेश के 25 हजार किसानों को बिना ब्याज ऋण देने जा रही है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र वर्चुअली किसानों को संबोधित भी करेंगे.
    25 हजार किसानों को सौगात.
  • रमेश पोखरियाल निशंक का हरिद्वार दौरा
    केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज हरिद्वार दौरा पर रहेंगे. इस दौरान वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की बैठक में शामिल होंगे. योजना के अंतर्गत किसानों को ब्याज रहित ऋण वितरित करेंगे.
    रमेश पोखरियाल निशंक का हरिद्वार दौरा.
  • पौड़ी दौरे पर सतपाल महाराज
    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज पौड़ी के दौरे पर रहेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पंडित दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
    पौड़ी दौरे पर सतपाल महाराज.
  • डीजीपी का कुमाऊं दौरा
    डीजीपी अशोक कुमार आज से तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पिथौरागढ़ जिले में पुलिस कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
    डीजीपी का कुमाऊं दौरा.
  • इंदिरा हृदयेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करेंगी. प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल की करेंगी चर्चा.
    इंदिरा हृदयेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details