विक्रम-एस प्रक्षेपण: भारत के निजी क्षेत्र द्वारा विकसित पहले रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण आज किया जाएगा. हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप 'स्काई रूट एयरोस्पेस' के इस पहले मिशन को 'प्रारंभ' नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा.
इंडोनेशिया में पीएम: 17वें जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में हैं. दो दिन में कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें होंगी. इस बार का यह सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगले शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी जाएगी.
जनजातीय गौरव दिवस में राष्ट्रपति करेंगी शिरकत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दौरे आज से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगी. पहले दिन शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस में शिरकत करेंगी उसके बाद भोपाल में उनका महिला स्व सहायता समूह में शामिल होने का प्रोग्राम है.
भारतीय-अमेरिकी सेना युद्धाभ्यास: उत्तराखंड के औली में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना अपना युद्धाभ्यास शुरू करेंगे. इस बार पहली दफा भारतीय सेना ने ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए हाई एल्टीट्यूट में फॉरेन ट्रेनिंग नोड (FTN) बनाया है. यह भारतीय सेना का पहला हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग नोड है. भारत और अमेरिका की सेना के बीच यह युद्धाभ्यास साल 2004 से शुरू हुआ था.
MBBS दूसरा सत्र:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के दूसरे सत्र के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद आज से एमबीबीएस दूसरे बैच का एकेडमिक सत्र शुरू हो जाएगा.