उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - शक्तिमान घोड़े की मौत

औली में भारतीय और अमेरिकी सेना के बीच युद्धाभ्यास. आज से खुलेगा ढिकाला जोन. UOU में प्रवेश की लास्ट डेट आज. शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

News Today of Uttarakhand
News Today of Uttarakhand

By

Published : Nov 15, 2022, 7:01 AM IST

विक्रम-एस प्रक्षेपण: भारत के निजी क्षेत्र द्वारा विकसित पहले रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण आज किया जाएगा. हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप 'स्काई रूट एयरोस्पेस' के इस पहले मिशन को 'प्रारंभ' नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा.

विक्रम एस प्रक्षेपण

इंडोनेशिया में पीएम: 17वें जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में हैं. दो दिन में कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें होंगी. इस बार का यह सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगले शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी जाएगी.

पीएम नरेंद्र मोदी

जनजातीय गौरव दिवस में राष्ट्रपति करेंगी शिरकत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दौरे आज से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगी. पहले दिन शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस में शिरकत करेंगी उसके बाद भोपाल में उनका महिला स्व सहायता समूह में शामिल होने का प्रोग्राम है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भारतीय-अमेरिकी सेना युद्धाभ्यास: उत्तराखंड के औली में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना अपना युद्धाभ्यास शुरू करेंगे. इस बार पहली दफा भारतीय सेना ने ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए हाई एल्टीट्यूट में फॉरेन ट्रेनिंग नोड (FTN) बनाया है. यह भारतीय सेना का पहला हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग नोड है. भारत और अमेरिका की सेना के बीच यह युद्धाभ्यास साल 2004 से शुरू हुआ था.

युद्धाभ्यास

MBBS दूसरा सत्र:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के दूसरे सत्र के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद आज से एमबीबीएस दूसरे बैच का एकेडमिक सत्र शुरू हो जाएगा.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

खुलेगा ढिकाला जोन: रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. ढिकाला जोन सहित सभी क्षेत्रों में पर्यटकों के रात्रि प्रवास पर 14 जून से मॉनसून के कारण प्रतिबंध लगाया गया था.

ढिकाला जोन

UOU में प्रवेश की लास्ट डेट: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन प्रवेश के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि आज. ऐसे में जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित रह गए थे, उनके लिए यूओयू में दाखिला लेने का आखिरी मौका है. उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से वांछित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूओयू

शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में सुनवाई: उत्तराखंड के बहुचर्चित शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर आज देहरादून के जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी. आर्मी रिटायर्ड कर्नल होशियार सिंह ने ये पुनर्विचार याचिका दायर की है.

शक्तिमान घोड़ा मौत

SBI क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर फीस: SBI क्रेडिट कार्ड पर आज से रेंट पेमेंट्स पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज होगी. कंपनी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए रेंट पेमेंट्स पर प्रोसेसिंग फीस लेगा. क्रेडिट कार्ड कंपनी क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए रेंट पेमेंट्स पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की रिटेंशन की डेडलाइन आज. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. इससे पहले BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है.

आईपीएल 2023

ABOUT THE AUTHOR

...view details