Uttarakhand State Foundation Day:उत्तराखंड राज्य का 22वां स्थापना दिवस आज. प्रदेश के 3 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात मिलेगी. प्रदेशभर में कई कार्यक्रम होंगे.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस गैरसैंण में विशेष कार्यक्रम: आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सहित राज्य के सभी विधायक गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस मनाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम: राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. फिर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम गैरसैंण जाएंगे, यहां विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. शाम के समय देहरादून में आयोजित 'ओहो उमंगोत्सव 2022' में भाग लेंगे.
बीजेपी ने बांटी जिम्मेदारियां:उत्तराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर सत्तासीन पार्टी भाजपा ने अपने सभी नेताओं की जिम्मेदारी प्रदेश के अलग-अलग मंडल स्तर पर नियुक्त कर दी है. प्रदेश में भाजपा के पूरे 252 मंडलों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के परिवारों को जेल जाने वाले लोगों को और आंदोलनकारियों के रूप में चयनित सभी लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.
पीएम की हिमाचल रैली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के चंबी और सुजानपुर में मेगा रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे चंबी में और दोपहर 12:30 बजे सुजानपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में खुलेंगे स्कूल:दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे. दिल्ली की हवा में AQI का स्तर कम होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने और सरकारी कार्यालय के लिए वर्क फ्रॉम होम के फैसले को वापस लेने का ऐलान किया है.
Electoral Bonds की बिक्री: हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद सरकार ने चुनावी बॉन्ड की 23वीं किस्त जारी करने की मंजूरी दी है. आज से चुनावी बॉन्ड की बिक्री शुरू होगी और इसे 15 नवंबर 2022 तक खरीदा जा सकता है. SBI की 29 अधिकृत ब्रांच के जरिए बॉन्ड खरीदा जा सकता है. अधिकृत एसबीआई ब्रांच में रायपुर, शिमला, गांधीनगर, देहरादून, चंडीगढ़, पटना, नई दिल्ली, श्रीनगर, भोपाल, जयपुर, मुंबई, पणजी, लखनऊ, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गंगटोक, इटानगर, कोहिमा, गुवाहाटी, इम्फाल, शिलॉन्ग, अगरतला, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम हैं.
दो दिन बंद रहेगी रोपवे सुविधा:टिहरी स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे की सुविधा दो दिनों तक बंद रहेगी. इस दौरान रोपवे का मासिक निरीक्षण व चेकअप कार्य किया जाएगा. इस दौरान जो भी तकनीकी खामियां पाई जाएगी, उसे दूर किया जाएगा.
T-20 वर्ल्ड कप:आज वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. अब तक दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने हुई हैं. पाकिस्तान टीम ने तीनों बार न्यूजीलैंड को हराया है.