उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

चंद्र ग्रहण 2022 आज. गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व आज. कुमाऊं दौरे पर रहेंगे अजय भट्ट. शिमला में सीएम धामी करेंगे प्रचार. कवि सम्मेलन में भी भाग लेंगे सीएम धामी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

News Today of Uttarakhand
News Today of Uttarakhand

By

Published : Nov 8, 2022, 7:01 AM IST

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है जो भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में नजर आएगा. भारत में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 2022 शाम 5.20 से शुरू होकर शाम 6.20 पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है.

चंद्र ग्रहण

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व:आज गुरुनानक देव जी का 553वां प्रकाश पर्व है. हर साल सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की के जन्मोत्सव को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है. यह सिख समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक देव जी मनाई जाती है. इस दिन समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी या गुरुद्वारा में सुबह के जुलूस के साथ होती है.

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

Stock Market Holiday:भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. आज न तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) खुलेगा और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कारोबार होगा. बीएसई और एनएसई पर यह इस साल का आखिरी अवकाश होगा.

BSE

जी20 की अध्यक्षता के लोगो का अनावरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. भारत 1 दिसंबर, 2022 से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी.

पीएम मोदी

कुमाऊं दौरे पर अजय भट्टःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. वो आज हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे.

अजय भट्ट

हिमाचल चुनाव प्रचार: आज कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार शिमला पहुंचेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला शिमला में पत्रकार वार्ता करेंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पालमपुर, आनी और ठियोग में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भरमौर में और स्मृति ईरानी दो जनसभाएं जिला सिरमौर के नाहन और राजगढ़ में संबोधित करेंगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर घुमारवीं के सभा स्थल छत्त छंजयार और झंडूता क्षेत्र के भडोलिया व गेहड़वी में जनसभाएं करेंगे.

कांग्रेस रैली

शिमला में सीएम धामी:हिमाचल चुनाव के मद्देनजर आज तारघर मॉलरोड शिमला में मुख्यमंत्री धामी जनसंपर्क अभियान करेंगे. दोपहर 12 बजे राम मंदिर में प्रवासी उत्तराखंडी समाज एवं प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, इसके बाद गुरुनानक देव जी की 554वीं जयंती पर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करेंगे. शाम के समय भाजपा प्रत्याशी संजय सूद जी की ओल्ड बस स्टैंड शिमला स्थित चाय की दुकान पर 'चाय पर चर्चा' होगी.

हिमाचल में सीएम धामी

कवि सम्मेलन में भी भाग लेंगे सीएम: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित 'सर्व भाषा कवि सम्मेलन' कार्यक्रम में सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे. ये कार्यक्रम आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में होगा.

सीएम पुष्कर धामी

महिला अग्निवीर भर्ती:सेना में महिला अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. इसके तहत हरियाणा के अंबाला में आज से महिला अग्निवीरों की पहली रिक्रूटमेंट रैली होने जा रही है. थलसेना की कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (CMP) के लिए भर्ती होगी, क्योंकि मिलिट्री पुलिस ही सेना की एकमात्र कोर है, जिसमें महिलाएं जवान के पद पर तैनात हो सकती हैं. वायुसेना में भी अगले बैच यानि 2023 के लिए महिला अग्निवीरों की भर्ती के आवदेन होने लगे हैं.

महिला अग्निवीर भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details