सात विस सीटों पर उपचुनाव: छह राज्यों की खाली सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होगा. ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर क्षेत्र में होंगे.
RBI MPC की स्पेशल मीटिंग:RBI मॉनिटरी पॉलिसी की अहम बैठक आज. बैठक में मुद्रास्फीति को लगातार तीन तिमाहियों तक छह प्रतिशत से नीचे रख पाने में नाकामी से जुड़ी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
लखपति दीदी योजना:9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज कृषि विभाग की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की शुरुआत की जाएगी. इससे प्रदेश के 47 हजार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ मिलेगा.
उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड का दौरा करेंगे. आज वो अल्मोड़ा में पार्टी के कुमाऊं मंडल के तमाम प्रमुख पदाधिकारियों, विधायकों, पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस अध्यक्षो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, सांसद और विधानसभा के चुनाव में लड़े पार्टी उम्मीदवारों और महत्वपूर्ण नेताओं की बैठकें लेंगे. बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा करेंगे और प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य इन बैठकों को संबोधित करेंगे.
शिक्षक संघ की बैठक: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जनपद देहरादून की बैठक राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी में होनी है. इसमें विद्यालय शाखाओं की प्रगति के संबंध में सुझाव, सदस्यता और संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा होनी है. बैठक में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्रियों को उपस्थित होने के लिए पत्र लिखा गया है.
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में HC में सुनवाई: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में एसआईटी को केस डायरी के साथ स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गये थे. वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
T20 WC 2022:टी20 वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. पाकिस्तान अब तक मुश्किल में दिखाई दे रही है. टीम ने पहले भारत के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना किया. इसके बाद उसे जिम्बाब्वे से हार मिली है.