SCO बैठक, जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व: विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है. बैठक में एससीओ के सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश, एससीओ महासचिव और एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक शामिल होंगे. तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित अतिथियों के विचार-विमर्श में शामिल होने की उम्मीद है.
हिमाचल चुनाव में उतरेंगे शाह:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां वो छह रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह आज भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. वो भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं.
AIIMS की OPD में मुफ्त पर्ची: दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की ओपीडी में आज से पर्ची कटवाने के लिए पैसा लिये जाने वाला 10 रुपये का शुल्क माफ कर दिया गया है. इससे सुविधा शुल्क के नाम पर जो 300 रुपये वसूले जा रहे थे वो भी माफ कर दिए गए हैं.
GST Return के लिए कोड अनिवार्य: आज से जीएसटी नियमों में बदलाव हो रहा है. आज से 5 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स को भी रिटर्न भरते समय 4 डिजिट का एचएसएन कोड देना होगा. ये कोड पहले 2 नंबर का होता था पर ये अब 4 डिजिट का होगा.
रसोई गैस के दामों पर फैसला:हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों में बदलाव देखा जाता है. इस बार वैश्विक गैस के दामों में तेजी को देखते हुए देश में भी रसोई गैस के दामों में इजाफा देखा जा सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज से लाभार्थी किसानों के लिए पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करने के लिए किसान आधार नंबर के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा.
गढ़वाल विवि में नया शैक्षणिक सत्र:गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र आज से शुरू हो रहा है. नवंबर के पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. इस बार नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए सीयूईटी यानी की कॉनम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश हो रहा है, जिसकी वजह से सत्र तय समय से 2 महीने पीछे चल रहा है.
नंदा देवी वीरता सम्मान:उत्तराखंड की 10 वीर और साहसी महिलाओं को आज नंदा देवी वीरता सम्मान से नवाजा जाएगा. श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति की ओर से हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला को सम्मान दिया जा रहा है.
T20 world Cup:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 32वें मैच में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) की भिड़ंत होगी. इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. श्रीलंका को भी दो मैचों में दो जीत की जरूरत है.