उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

आज देश के कई हिस्सों में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. आज बंद होंगे केदार-यमुनोत्री के कपाट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज त्रिपुरा दौरे का कार्यक्रम है. केंद्रीय गृह अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर का आयोजन होगा. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

Etv Bharat
प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Oct 27, 2022, 7:00 AM IST

भाई दूज: भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि आज भी होने के चलते देश के कई हिस्सों में भाई दूज का त्योहार आज भी मनाया जाएगा. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. इस साल सूर्य ग्रहण लगने के वजह से भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. द्वितीया तिथि आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी.

भाई दूज

बंद होंगे केदार-यमुनोत्री के कपाट: भैया दूज के मौके पर आज शीतकाल के लिए बंद होंगे मां यमुना और बाबा केदारधाम के कपाट. सुबह 8.30 बजे बंद होंगे बाबा केदार के कपाट तो वहीं, दोपहर 12.09 मिनट पर विधि विधान के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे.

बंद होंगे केदार-यमुनोत्री के कपाट

पीएम का त्रिपुरा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज त्रिपुरा दौरे का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि अचानक पीएम का ये एक दिवसीय दौरा भाजपा को फिर से जीवंत करने और सत्ता विरोधी लहर पर काबू पाने के लिए है. विधानसभा चुनाव चार महीने बाद होने हैं.

पीएम का त्रिपुरा दौरा

गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता के आज से दो दिनों तक हरियाणा के सूरजकुंड में देश के सभी राज्यों के 'गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की ओर से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होंगे.

गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर

तेलंगाना पहुंची भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद आज तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू होगी. कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर की सुबह गुडेबेलूर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था. पैदल मार्च के बाद रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों का विराम लिया गया.

तेलंगाना पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

देहरादून मैराथन रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट: सरदार वल्लभ भाई पटेल के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता को लेकर उत्तराखंड पुलिस राष्ट्रीय एकता दिवस पर 30 अक्टूबर को देहरादून मैराथन का आयोजन कर रही है. इस मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज है.

देहरादून मैराथन

T-20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मैच में आज नीदरलैंड से भिड़ेगी. मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. मौसम की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है.

T-20 World Cup 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details