सैनिक के बीच दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी: इस साल दिवाली का पावन पर्व आज मनाया जाएगा. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दिवाली देश की सुरक्षा में सहरद पर मुस्तैद जवानों के साथ मनाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात:आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के विकसित होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान और तेज होने की संभावना है.
आज मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव:आज दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वालों यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट है. आज के दिन मेट्रो ट्रेनें चलने की समयावधि एक घंटे कम होगी. यानी आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11 बजे के बजाए 10 बजे खुलेगी. हालांकि, पूरे दिन सभी रूट्स पर ट्रेनों की टाइमिंग और बाकी ऑपरेशंस पहले के समान ही रहेंगी. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके दी है.