उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - CM Dhami on Rudraprayag tour

8 अक्टूबर के दिन भारत वायुसेना दिवस मनाया जाता है. रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे सीएम धामी. हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज अपना जनता दरबार लगाएंगे. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Oct 8, 2022, 7:00 AM IST

Air Force Day 2022: 8 अक्टूबर के दिन भारत वायुसेना दिवस मनाया जाता है. पहली बार यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स की सपोर्टिंग एयरफोर्स के रूप में 1932 में भारतीय एयरफोर्स कार्यरत हुई थी. गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन में इस दिन खास आयोजन किया जाता है. यह भारतीय वायुसेना का हेडक्वार्टर भी है.

Air Force Day 2022

उद्धव गुट देगा जवाब: शिवसेना के एकनाथ शिंदे दल ने चुनाव पार्टी के 'धनुष और तीर' चुनाव चिन्ह के लिए दावा किया है. इसको लेकर आज उद्धव खेमा चुनाव आयोग को जवाब देगा.

उद्धव गुट देगा जवाब

रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रप्रयाग जनपद के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. स्वयं सहायता समूहों के साथ भेंट वार्ता भी करेंगे. सीएम की जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी होगी. रात्रि विश्राम जीएमवीएन गेस्ट हाउस में करेंगे.

रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी

कुमाऊं कमिश्नर का जनता दरबार: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज अपना जनता दरबार लगाएंगे. रावत यहां आम जनता की समस्याएं सुनेंगे. कुमाऊं आयुक्त अधिकारियों से विकास कार्यों पर फीडबैक भी लेंगे.

कुमाऊं कमिश्नर का जनता दरबार

बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों और उससे लगे गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से भारी तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट घोषित किया है. राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश का अलर्ट

दो जिलों में स्कूल बंद: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है.

दो जिलों में स्कूल बंद

UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकल) परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन Economics/ रुरल Economics/ कॉआपरेशन/ Demography/ डेवलपमेंट प्लानिंग/ डेवलपमेंट स्टडीज/ Econometrics/ एप्लाइड Economics/ डेवलपमेंट Economics/ बिजनेस Economics परीक्षा आयोजित होगी.

UGC NET Exam 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details