नवरात्र आज से शुरू: आज से घटस्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन लोग माता की चौकी, अखंड ज्योति व देवी प्रतिमा भी स्थापित करते हैं. नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है. आज सुबह 6:11 बजे से 07:51 बजे तक कलश की स्थापना की जा सकती है. वहीं, अभिजित मुहूर्त में सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 तक भी कलश स्थापना पूजा की की जा सकती है.
CUET PG 2022 Result:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज CUET PG 2022 Result घोषित किया जाएगा. शाम चार बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET PG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.