संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेंगे जयशंकर:विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र आज से शुरू होगा. इस यात्रा पर वो द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों समेत 50 से अधिक आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जयशंकर 28 सितंबर तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे.
अनुराग ठाकुर एथलीटों को करें सम्मानितःसूचना एवं प्रसारण और खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और अखिल भारतीय इंटर में विभिन्न खेल विषयों में उत्कृष्ट एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार और ऑल ओवर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को ट्राफियां प्रदान करेंगे. ये कार्यक्रम अमृतसर में होगा.
चमोली दौरे पर तीरथ सिंह रावत: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चमोली दौरे पर रहेंगे. गोपेश्वर पहुंचकर सुबह 11 बजे से विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसमस्याएं सुनेंगे.
राजकीय पेंशनर्स का धरना:राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति आज हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. धरना-प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि धरनास्थल पर संगठन के सदस्यता फार्म व विकल्प पत्र भी भरे जाएंगे.