SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय उज्बेकिस्तान दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हिस्सा लेंगे. ये नेता यूक्रेन-रूस जंग के बाद पहली बार एक मंच पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जन्मदिनःआज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. ऐसे में आज का दिन उत्तराखंड बीजेपी ने संकल्प दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. संकल्प दिवस के मौके पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी का ये रहेगा कार्यक्रमः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 बजे एनआईवीएच का दौरा करेंगे. इसके बाद सीएम सुबह 11.10 बजे संकल्प दिवस के अवसर पर सामुदायिक केंद्र बारीघाट में स्वच्छता के सम्बन्धित सामग्री का वितरण करेंगे. जिसके बाद शाम करीब 4.30 बजे मुख्यमंत्री 'राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर आयोजित सम्मेलन में वर्चुअल प्रतिभाग करेंगे.
रोजगार मेले का आयोजनःउधम सिंह नगर जिले में आज रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. जिसमें नामी कंपनियों के द्वारा एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टेक एनालिसिस, डाटा इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती किए जाएंगे. जिला सेवायोजन कार्यालय उधम सिंह नगर में इस मेला का आयोजन किया जा रहा है.
हल्द्वानी में मनाया जाएगा संकल्प दिवसःहल्द्वानी के एमबीपीजी सभागार में आज संकल्प दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर, डीआईजी सहित जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्टःमौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अगले दो दिनों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने की वजह से अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने 16 सितंबर और 7 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया किया गया है. इस दौरान उत्तराखंड में अच्छी वर्षा की संभावना है.