उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - Science and Technology Ministers Conference

पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्र राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को आज प्रयागराज स्थित मठ बाघम्बरी गद्दी में मनाया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट की अंडर ग्रेजुएट के सभी चरणों की आंसर की जारी कर दी है. भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जयंती आज मनाई जा रही है. इसके अलावा जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Sep 10, 2022, 7:01 AM IST

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर्स की कॉन्फ्रेंस:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्र राज्य विज्ञान सम्मेलन (Centre- State Science Conclave) का उद्घाटन करेंगे. दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर को साइंस सिटी अहमदाबाद में किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच व्यापक समन्वय के साथ राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं ईकोसिस्टम (STI) सिस्टम को मजबूत करना है.

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर्स की कॉन्फ्रेंस

महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि:20 सितंबर को ब्रह्मलीन हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को आज प्रयागराज स्थित मठ बाघम्बरी गद्दी में मनाया जाएगा. सुबह से ही समाधि स्थल पर पूजा पाठ होगा. इसमें हजारों की संख्‍या में विशिष्‍टजन, साधु-संतों के साथ लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे.

महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि

CUET टेस्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराएं:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट (CUET) की अंडर ग्रेजुएट के सभी चरणों की आंसर की जारी कर दी है. आज शाम तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं अभ्यर्थी.

CUET टेस्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराएं

गोविंद बल्लभ पंत जयंती:भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जयंती आज मनाई जा रही है. हल्द्वानी के पंत पार्क में आयोजित होगा समारोह. विधायक और हल्द्वानी मेयर समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

गोविंद बल्लभ पंत जयंती

पंतनगर विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जोशी:उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी दो दिवसीय उधम सिंह नगर जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं. सुबह 11 बजे जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल पंतनगर में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. विश्वविद्यालय का निरीक्षण और समीक्षा बैठक करेंगे.

पंतनगर विवि में आयोजित कार्यक्रम

आज दोबारा होंगी रद्द एग्जाम:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने पूर्व में हुई कुछ परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप न होने पर इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. ये परीक्षाएं आज दोबारा से आयोजित की जाएंगी. इनमें एमए शिक्षा शास्त्र, 30 अगस्त को आयोजित एमएससी रसायन विज्ञान, पांच सितंबर को आयोजित एमए समाजशास्त्र की परीक्षाएं हैं. ये परीक्षाएं आज पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

आज दोबारा होंगी रद्द एग्जाम

उत्तराखंड मौसम अलर्ट:पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. यलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है. नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड मौसम अलर्ट

पितृ पक्ष 2022:अश्विनी मास में 15 दिन श्राद्ध के लिए माने गए हैं. इस साल 10 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2022 तक पितृ पक्ष रहेगा. सबसे पहला श्राद्ध पूर्णिमा से शुरू होता है. जिन पितरों का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है. इन 15 दिनों में सभी अपने पितरों का उनकी निश्चित तिथि पर तर्पण, श्राद्ध करते हैं.

पितृ पक्ष 2022

Road Safety World Series 2022:आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो रहा क्रिकेट दिग्गजों का मुकाबला. 15 सितंबर तक कानपुर में होंगे रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड सीरीज के 5 मैच. उसके बाद इंदौर, देहरादून और रायपुर में खेले जाएंगे मैच.

Road Safety World Series 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details