उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - radha ashtami today

गुलाम नबी आजाद आज अपनी नई राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल. एशिया कप के सुपर फोर में आज एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Sep 4, 2022, 7:00 AM IST

नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं आजाद
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में सैनिक फार्म, सैनिक कॉलोनी में जनसभा करेंगे. इस सभा में आजाद आज अपनी नई राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.

गुलाम नबी आजाद

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल
देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली के के रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली आयोजित करेगी. राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. रैली में भाजपा सरकार को घेरा जाएगा.

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल

दिल्ली पहुंचेंगे उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज
हल्ला बोल रैली में शामिल होने हरीश रावत, करण माहरा, यशपाल आर्य सहित उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज दिल्ली पहुंचेंगे. इस महारैली में उत्तराखंड से ही करीब बीस हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.

दिल्ली पहुंचेंगे उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज

NEET री-एग्जाम
NEET UG 2022 का एग्जाम नहीं दे सके उम्मीदवारों के लिए आज दूसरा मौका है. नीट का री-एग्जाम आज होगा. बताते चलें कि NTA ने NEET UG 2022 की आंसर की पहले ही जारी कर दी है. 7 सितंबर तक सभी उम्मीदवारों के नीट री-एग्जाम का रिजल्ट आने की भी संभावना है.

NEET री-एग्जाम

UPSC NDA Exam 2022
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) का आयोजन आज देशभर में किया जाएगा. 400 वैकेंसी के लिए एनडीए II परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. इसके जरिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स एकेडमी में भर्ती होगी. इसके लिए महिला और पुरुष दोनों ने आवेदन किया है.

UPSC NDA Exam 2022

राधा अष्टमी आज
हर साल भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की अष्टमी को श्री राधाअष्टमी (Radha Ashtami) के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन भादो कृष्णपक्ष अष्टमी से पन्द्रह दिन बाद शुक्लपक्ष की अष्टमी को दोपहर अभिजित मुहूर्त में श्रीराधा जी राजा वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन श्रीराधाष्टमी पर्व मनाया जाता है.

राधा अष्टमी

Asia Cup 2022
एशिया कप के सुपर फोर में आज एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. दुबई क्रिकेट इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला भी यहीं पर खेला गया था.

Asia Cup 2022

चैंपियंस बोट लीग
चैंपियंस बोट लीग (सीबीएल) का दूसरा सीजन आज से केरल के अलाप्पुझा के पुन्नमदा झील में प्रतिष्ठित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस के साथ आयोजित किया जाएगा. ये आयोजन 26 नवंबर तक केरल के पांच जिलों में बारह स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

चैंपियंस बोट लीग

ABOUT THE AUTHOR

...view details