सीएम धामी का बागेश्वर दौराःबागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. गरुड़ में नंदा अष्टमी मेले का करेंगे उद्घाटन. फिर अगले दिन बागेश्वर रोडबेज डीपो का भी शुभारंभ करेंगे.
भिकियासैंण जाएंगे एससी और एसटी आयोग के अध्यक्षः भिकियासैंण में हुए जगदीश चंद्र हत्याकांड (Jagdish Chandra Murder Case) का संज्ञान अनुसूचित जाति आयोग और राज्य महिला आयोग ने ले लिया है. एससी और एसटी आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने शनिवार यानी आज सल्ट स्थित पनुवाद्यौखन पहुंचेंगे. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है.
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिशःभारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, नागालैंड, मिजोरम अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश की संभावना है. इनके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के महीने में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंकाःमौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. देहरादून और नैनीताल, बागेश्वर में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
SFI का आंदोलनःस्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शिक्षा के निजीकरण और व्यावसायीकरण के खिलाफ उत्तराखंड में आंदोलन शुरू कर दिया है. संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर जाकर मार्च फॉर एजुकेशन करेगा.
फिट इंडिया क्विज के लिए रजिस्ट्रेशनःस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, फिट इंडिया मिशन के तहत फिट इंडिया क्विज के सेकेंड सेशन के लिए आज से देशभर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. फिट इंडिया क्विज के लिए पूरे भारत के स्कूलों के बच्चों के लिए 3.25 करोड़ रुपये की नकद इनाम राशि रखी है. क्विज में नेशनल राउंड का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल से लेकर राष्ट्रीय चैनलों पर होगा. स्कूली विद्यार्थी www.fitindia.gov.inपर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.
जेईई एडवांस 2022 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर कीःआईआईटी में इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस 2022 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की आज जारी होगी. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आईआईटी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.inपर जाकर चेक कर सकेंगे.
दूर्वाष्टमी व्रत आजःगणेश चतुर्थी के 4 दिन बाद यानी पंचांग के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर दूर्वाष्टमी व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश को खासतौर से दूर्वा चढ़ाने की परंपरा है. माना जाता है इस दिन दूर्वा से गणेशजी की विशेष पूजा करने से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
संतान सप्तमी आजः संतान सप्तमी आज मनाई जाएगी. अपने नाम स्वरूप ये व्रत संतान सुख, बच्चे की लंबी आयु और उसकी रक्षा का फल प्रदान करता है. संतान सप्तमी पर भोलेनाथ और मां पार्वती का पूजन किया जाता है. दोपहर 12.28 तक भाद्रपद शुक्ल सप्तमी रहेगी.