मेजर ध्यानचंद जयंती
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती है. इस अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में उदीयमान खिलाड़ी योजना का सीएम पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे. वहीं, ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस भी मनाया जाता है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रहे मेजर ध्यानचंद की आज जयंती है. Barry Of Farrell AO Australian, High Commission से सीएम धामी मुलाकात करेंगे. राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरूआत होने जा रहा है. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
सीएम धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दोपहर 2 बजे Barry Of Farrell AO Australian, High Commission से सीएम धामी मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वो शासकीय कार्य देखेंगे.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरूआत होने जा रहा है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस आयोजन में हर आयुवर्ग के करीब 30 लाख प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. करीब सवा दो लाख टीमें बनी हैं. लगभग 10 लाख बालिकाएं एवं महिलाएं प्रतिभाग करेंगी.1 लाख से अधिक प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं.