मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात का ये 92वां ऐपिसोड होगा. पीएम मोदी ने आखिरी बार 31 जुलाई, 2022 को मन की बात की थी.
गुजरात दौरे पर पीएम
प्रधानमंत्री शनिवार से गुजरात की दो दिन के दौरे पर हैं. आज वो कच्छ जिले का दौरा करेंगे, यहां 'स्मृति वन' समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम भुज में करीब 4400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर भी शामिल है.
व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में मारुति सुजुकी के नए व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इसमें मोदी वर्चुअली शामिल होंगे. हरियाणा में मारुति सुजुकी का तीसरा संयंत्र होगा.
कांग्रेस CWC बैठक
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. इस ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम को स्वीकृति देने के साथ ही गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के संदर्भ में भी चर्चा होगी.
ध्वस्त होंगे Twin Towers
नोएडा के बहुचर्चित Twin Towers को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा. यह देश में पहला ऐसा मौका है जब इतनी ऊंची बिल्डिंग को गिराया जाएगा. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) द्वारा एनओसी दिए जाने और इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर्स को गिराने की हरी झंडी दी थी.
UNGA अध्यक्ष का भारत दौरा
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे. इस दौरान शाहिद संयुक्त राष्ट्र निकाय में चल रहे मुद्दों और विश्व संगठन के साथ देश के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री भी हैं.