स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से Smart India Hackathon-2022 का आयोजन होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Hackathon में भाग लेने वाले छात्रों से चर्चा करेंगे. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 29 अगस्त तक चलेगा. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), Persistent Systems और i4c की ओर से किया जाता है.
श्रम मंत्रियों का सम्मेलन:केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से 25-26 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मोदी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई: अग्निपथ योजना को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. दिल्ली हाईकोर्ट पहले से भारतीय नौसेना के उस विज्ञापन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें अभ्यर्थियों को 12वीं में मिले मार्क्स कट-ऑफ बढ़ाकर चयन करने की बात कही गई है.
अग्निवीर भर्ती रैलीःगढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के लिए कोटद्वार में जारी अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Bharti Rally 2022) के तहत आज पौड़ी व टिहरी जिले के युवाओं का नंबर आएगा. पौड़ी की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर (पौड़ी) तहसील और टिहरी की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील के युवाओं को मिलेगा मौका. वहीं, कुमाऊं मंडल में अग्निवीरों की भर्ती कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत (Kumaon Regiment Center Ranikhet) में जारी है. आज अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट की भर्ती होगी.
बौर जलाशय में कैनोइंग प्रतियोगिता का समापन: उधम सिंह नगर जनपद के गूलरभोज स्थित बौर जलाशय (Gularbhoj Baur Reservoir) में 33वीं राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता (Kayaking Canoeing Competition at Baur Reservoir) का आज आखिरी दिन. देशभर के 24 राज्यों से लगभग 80 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.