उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand disaster news

आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में होगी, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट की नई टीम के लिए आज मंथन होगा. 22 अगस्त से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बारिश की एक्टिविटी कम होने लगेगी. इसके आलावा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील में अग्निपथ

news today of uttarakhand
न्यूज टुडे ऑफ उत्तराखंड

By

Published : Aug 22, 2022, 7:00 AM IST

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में होगी. इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने के लिए रविवार को ही भोपाल पहुंच चुके हैं. बैठक में नक्सलवाद और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी.

भोपाल में सीएम धामी

उत्तराखंड भाजपा की नई टीम पर मंथन
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट की नई टीम के लिए आज मंथन होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई कार्यकारिणी पर मुहर लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेताओं से चर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी के स्वरूप तकरीबन तय हो गया है.

भाजपा की नई टीम पर मंथन

उत्तराखंड मौसम
मौसम विभाग अनुसार 22 अगस्त से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बारिश की एक्टिविटी कम होने लगेगी. हालांकि, देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पहाड़ों पर कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड मौसम

अग्निवीरों की भर्ती
रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती होगी. उत्तराखंड में 19 अगस्त से 29 अगस्त यानी की 10 दिनों तक पूरे प्रदेश में अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है.

अग्निवीरों की भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details