अमित शाह का तेलंगाना दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में नलगोंडा जिले के मुनुगोडु गांव में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. शाह रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे हैदराबाद स्थित बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े चार बजे मुनूगोड़ू गांव पहुंचेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे वह यहां पर विशाल जनसभा में भाग लेंगे.
अमित शाह का तेलंगाना दौरा कल्याण सिंह की पहली पुण्यतिथि
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह की पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी भाग ले सकते हैं. बड़े कार्यक्रम की तैयारी की गई है.
कल्याण सिंह की पहली पुण्यतिथि पुलिस में महिलाओं पर सम्मेलन
पुलिस में महिलाओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुरू होगा. गृह मंत्रालय (एमएचए) और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) द्वारा हिमाचल पुलिस के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में महिला पुलिस अधिकारियों की उपलब्धियों के साथ-साथ उनके सामने आने वाले मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.
पुलिस में महिलाओं पर सम्मेलन धामी का भोपाल दौरा
आज सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 9:45 बजे विज्ञान भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्व के उपलक्ष्य में प्रकाशित पुस्तक 'Struggle for Swatantrata Through Science' और 'विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका' का विमोचन करेंगे. इसके बाद दोपहर साढ़े 3 करीबन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रवाना होंगे. यहां सीएम मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) 2022 के पांचवें चरण का आयोजन किया जाएगा. सीयूईटी के पांचवे चरण में करीब 2.01 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देश का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है, इससे ओडिशा, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से, मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान के इलाके प्रभावित होंगे. बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में बादल बरस सकते हैं.
उत्तराखंड मौसम
आज से 23 अगस्त के बीच मानसून के सुस्त पड़ने का अनुमान है. हालांकि, देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पहाड़ों पर कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
अग्निपथ भर्ती
कुमाऊं मंडल के लिए आज रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए भर्ती परीक्षा देंगे. वहीं, गढ़वाल मंडल के लिए आज कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी.
वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हर साल 21 अगस्त को मनाया जाता है. इसकी घोषणा पहली बार 1990 में 14 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी. इस दिन समाज की ओर बुजुर्ग लोगों द्वारा दिए योगदान के लिए मनाया जाता है.