उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - janmashtami festival

आज देशभर में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी आज रहेगी. भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन आज से शुरू होगा. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 19, 2022, 7:01 AM IST

जन्माष्टमी आज
हिंदू पंचांग के अनुसार आज देशभर में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार. जन्माष्टमी की शुभ तिथि 18 अगस्त को रात 9.21 बजे से शुरू हो चुकी है जो आज रात 10.59 बजे समाप्त हो रही है.

जन्माष्टमी आज

यूपी-उत्तराखंड में जन्माष्टमी की छुट्टी आज
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी आज रहेगी. पहले 18 अगस्त को तय की गई छुट्टी को पंचांग में तारीख अलग होने पर बदलाव किया गया है.

यूपी-उत्तराखंड में जन्माष्टमी की छुट्टी आ

अग्निवीर भर्ती शुरू
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन आज से शुरू होगा. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में 19 अगस्त से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी.

अग्निवीर भर्ती शुरू

गढ़वाल के 7 जिलों में अग्निवीर भर्ती
गढ़वाल मंडल के लिए लैंसडाउन (कोटद्वार) के विक्टोरिया क्रास गब्बर सिंह कैम्प में आज से अग्निवीर भर्ती शुरू होगी. इसमें 7 जिलों- चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे. पहले दिन चमोली जिले के युवा रैली में हिस्सा लेंगे. कोटद्वार में 31 अगस्त तक भर्ती चलेगी.

गढ़वाल के 7 जिलों में अग्निवीर भर्ती

सीएम धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं. शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह 'रमणी जौनसार' एवं पं० जी के व्यक्तित्व पर केन्द्रित ग्रंथ 'जौनसार बाबर के जननायक पं० शिवराम' का विमोचन कार्यक्रम में आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:50 बजे रुड़की हरिद्वार स्थित गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के शुभारम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 3 बजे तक देहरादून लौटेंगे और सीएम कैम्प कार्यालय में शासकीय कार्य पूरा करेंगे.

सीएम धामी का कार्यक्रम

राज्यकर्मियों की दो अहम बैठकें
उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और विभिन्न संगठनों को लेकर गठित की गई उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अहम बैठकें आज देहरादून में आयोजित होंगी. अपनी लंबित मांगों को लेकर इसमें आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

राज्यकर्मियों की दो अहम बैठकें

मौसम अपडेट
उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का दौर फिर से शुरू हो रहा है. मौसम विभाग ने कई जनपदों में आज और कल (20 अगस्त) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी से सावधानी बरतने को और मौसम के अनुसार यात्रा करने को कहा गया है. नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, देहरादून, चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

मौसम अपडेट

विश्व फोटोग्राफी दिवस
हर वर्ष 19 अगस्त को ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी. ये दिन केवल उन्हीं लोगों को याद करने के लिए नहीं मनाया जाता है, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि यह फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित भी करता है.

विश्व फोटोग्राफी दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details