उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

आज अगस्त क्रांति दिवस है. कांग्रेस आज से 15 अगस्त तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्‍योहारों में से एक मुहर्रम देश में आज मनाया जाएगा. आज मुहर्रम पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास...

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Aug 9, 2022, 7:01 AM IST

अगस्त क्रांति दिवस: भारत के इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है. इस दिन 1942 में, महात्मा गांधी ने सभी भारतीयों को देश से ब्रिटिश उपनिवेशवादियों को भगाने के लिए 'करो या मरो' का नारा दिया था.

अगस्त क्रांति दिवस.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस आज से 15 अगस्त तक सभी जिलों में भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का समापन जिला मुख्यालयों में होगा. कांग्रेस हर जिले में 75 किलोमीटर की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकालेगी. यात्रा के दौरान बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा.

मुहर्रम आज: मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्‍योहारों में से एक मुहर्रम देश में आज मनाया जाएगा. मुर्हरम का महीना इस बार 31 जुलाई से आरंभ हो गया था और मुहर्रम का दसवां दिन आशुरा होता है. इसी दिन मुहर्रम मनाया जाता है. पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रत पर मातम मनाते हैं.

मुहर्रम आज.

बैंक बंद: आज मुहर्रम (अशूरा) के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार संभव: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है. सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की उम्मीद. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग रह सकता है.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार संभव.

बिहार में JDU और RJD की जरूरी बैठक: बिहार में बीजेपी-जेदयू में दरार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों, एमएलसी और सांसदों की पटना में सुबह 11 बजे एक बैठक बुलाई है, जिसमें जाति जनगणना के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. वहीं, राजद विधायकों की सुबह नौ बजे बैठक है. ऐसे में जदयू की महागठबंधन में वापसी की संभावना को लेकर अटकलें तेज हैं.

बिहार में JDU और RJD की जरूरी बैठक.

हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो अभियान: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान शुरू किया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘हिंदुस्तानियो नशा छोड़ो’ अभियान की शुरुआत करेंगे. आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे.

हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो अभियान.

टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा: देहरादून में आज श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, चकराता रोड, कैंट रोड होते हुए टपकेश्वर महादेव में समाप्त होगी.

टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा.

मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला बना रहेगा और कुछ जिलों में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी.

मौसम अलर्ट.

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती:आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होने वाली है. इससे पहले आज से उम्मीदवार पहले चरण की होने वाली परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल और परीक्षा की तारीख की जानकारी ले सकेंगे. इसके बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है.

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती.

वर्ल्ड इंडीजीनस डे:विश्व स्वदेशी आबादी का अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल नौ अगस्त को मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय जनजातीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह दुनिया के स्वदेशी लोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मनाया जाता है.

वर्ल्ड इंडीजीनस डे.

हरि-हर पूजा:आज द्वादशी और प्रदोष व्रत का शुभ योग बनने से भगवान विष्णु और शिव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन सावन महीने की द्वादशी सूर्यास्त के पहले तक रहेगी. इस तिथि के दौरान भगवान विष्णु की पूजा का महत्व ग्रंथों में बताया गया है. वहीं, सूर्यास्त के बाद त्रयोदशी तिथि होने से शिव पूजा के लिए भौम प्रदोष का योग बनने से शिव पूजा का पर्व भी रहेगा.

हरि-हर पूजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details