महाराष्ट्र सरकार का पहला विस्तार:महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार का पहला विस्तार होगा. इस दौरान बीजेपी के कुल 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं शिंदे गुट के 7 एमएलए भी सरकार में मंत्री पद संभालेंगे.
महाराष्ट्र सरकार का पहला विस्तार राहुल–प्रियंका के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन: महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, रुपए की गिरती कीमत से लेकर अग्निपथ जैसे तमाम मुद्दों पर आज केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के सभी सांसद ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ का नारा देंगे. संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के मार्च का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का जत्था पीएम हाउस का घेराव करने निकलेगा, जिसका नेतृत्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी.
राहुल–प्रियंका के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन उत्तराखंड कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस उत्तराखंड सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार और अवरुद्ध विकास के आरोप के साथ अग्निपथ योजना को लेकर आज धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. कांग्रेस सड़क पर उतरकर महंगाई का विरोध करेगी और राजभवन का घेराव करेगी.
उत्तराखंड कांग्रेस का हल्लाबोल सीएम का रुद्रपुर दौरा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. यहां दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम के समय सीएम दिल्ली रवाना हो सकते हैं.
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में नैनीनात, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून सहित कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है.
ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री:आजादी के 75वां आजादी के अमृत महोत्सव के बीच केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज से आम जनता के लिए देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री देने का ऐलान किया है. इन स्मारकों में ताजमहल, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, कुतुबमीनार और कई अन्य विरासत स्थल शामिल हैं. 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ये एंट्री फ्री रहेगी.
ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री कर्ज महंगा या सस्ता:भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आज अंतिम दिन है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिन की द्विमासिक बैठक 3 अगस्त से शुरू हुई थी. बैठक के नतीजों की घोषणा आज होगी. आज पता चलेगा कि सेंट्रल बैंक कर्ज महंगा करेगा या नहीं. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी की बैठक के फैसलों का एलान करेंगे.
जेईई मेन-आंसर की को चैंलेज करने का मौका:देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरा अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिए गए हैं. छात्रों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका आज शाम 5 बजे तक है. छात्र प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन-आंसर की को चैंलेज करने का मौका सावन की दुर्गाष्टमी: आज सावन महीने की दुर्गाष्टमी का व्रत है. आज के दिन मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा की जाएगी. सावन में पड़ने वाली दुर्गा अष्टमी का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखकर उपासना करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
वरलक्ष्मी व्रत:प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन से ठीक पहले आने वाले शुक्रवार के दिन वरलक्ष्मी व्रत किया जाता है. यह व्रत आर्थिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. वरलक्ष्मी व्रत दक्षिण भारत के राज्यों में बड़े पैमाने पर किया जाता है, लेकिन अब यह संपूर्ण भारत में किया जाने लगा है.