उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - नाग पंचमी 2022

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत. IAS की पत्नी की याचिका पर सुनवाई. सीएम धामी का दिल्ली दौरा. हल्द्वानी में रहेंगी रेखा आर्य. काशीपुर में कांग्रेस की बैठक. नाग पंचमी 2022 आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : Aug 2, 2022, 7:00 AM IST

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत:आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश के हर जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी.

हर घर तिरंगा अभियान

पिंगली वेंकैया की याद में डाक टिकट:केंद्र सरकार राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगली वेंकैया की याद में आज एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेगी. स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डाक टिकट जारी करेंगे.

पिंगली वेंकैया

IAS की पत्नी की याचिका पर सुनवाई:उत्तराखंड हाईकोर्ट आज आय से अधिक संपत्ति रखने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर आज अगली सुनवाई करेगा.

नैनीताल हाईकोर्ट

सीएम धामी का दिल्ली दौराःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को देहरादून वापसी करेंगे.

सीएम धामी

हल्द्वानी में रहेंगी रेखा आर्य: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज हल्द्वानी में प्रसार केंद्र में जिला योजना की बैठक लेंगी. विकास कार्यों व आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.

रेखा आर्य

काशीपुर में कांग्रेस की बैठक:काशीपुर में आज कांग्रेस पदाधिकारी आगामी 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा के संबंध में एक बैठक करेंगे. कांग्रेस नव चेतना भवन में बैठक आयोजित होगी.

कांग्रेस की बैठक

प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने की अपीलःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों से 2 अगस्त यानी आज से सोशल मीडिया एकाउंटस पर तिरंगा की प्रोफाइल फोटो लगाने को कहा है. साथ ही 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को देहरादून में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

तिरंगा

उत्तराखंड में बारिश का अलर्टःउत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज खासकर नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

बारिश

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर में लगाया जाएगा विस्फोटकः नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख पर आखिरी मुहर लग चुकी है. टावर में विस्फोटक लगाने का काम बाकी रह गया है. वो भी 2 अगस्त यानी आज से शुरू हो जाएगा. नागपुर से लाकर विस्फोटक को नोएडा से करीब 70 से 80 किमी दूर हरियाणा के पलवल में रखा गया है. 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के 40 मंजिला दोनों टॉवरों को अवैध करार देते हुए इन्हें गिराने का आदेश जारी किया था. ओरिजनल प्लान में 14 मंजिल का नक्शा पास हुआ था, लेकिन समय के साथ इनकी ऊंचाई बढ़ती गई.

ट्विन टावर

नाग पंचमी 2022: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. आज नाग पंचमी है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजन किया जाता है. इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव की आराधना करने से कुंडली में कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है.

नाग पंचमी

मंगला गौरी व्रत:सावन के महीने में पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए खास होता है, उसी तरह सावन मास का मंगलवार मां पर्वती को समर्पित माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत है.

मंगला गौरी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022:आज कॉमनवेल्थ गेम्स में तैराक श्रीहरि नटराज, मुक्केबाज निकहत जरीन समेत भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम के पदक जीतने की उम्मीद है. मुक्केबाजी में आशीष कुमार (75-80 किग्रा लाइट हैवीवेट) और रोहित टोकस- 63-67 किग्रा (वेलटरवेट) अपना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, हॉकी में इंडिया महिला टीम शाम 6.30 बजे से इंग्लैंड से भिड़ेगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details