हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम धामी की बैठकः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्य सेवक सदन सीएम कैंप कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे. वहीं, देर शाम सीएम धामी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में वे उत्तराखंड सदन में रात्रि विश्राम करेंगे.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्टःउत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
अगस्त महीने में होंगे ये बदलावःअगस्त का महीना शुरू हो गया. हर महीने की तरह इस बार भी अगले महीने से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. ये ऐसे बदलाव हैं, जो सीधे आपके जेब पर असर डालेंगे. इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंकिंग सिस्टम, आईटीआर, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना में होनेवाला अपडेट शामिल है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदला चेक से पेमेंट का नियमः आज से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में चेक से भुगतान करने के नियम बदल जाएंगे. आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा को गाइडलाइन जारी किया था. गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपए या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.
गैस की कीमतों में बदलावः हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतें बदलती है. ऐसे में इस बार भी 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने की संभावना है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं. पिछली बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो भरना होगा जुर्मानाःअगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो एक अगस्त यानी आज से आपको जुर्माना भरना होगा. अब ITR फाइल करने पर लेट फीस देनी होगी. अगर आयकरदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपए तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के रूप में चुकाने होंगे. अगर टैक्सपेयर की टैक्सेबल आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी.
पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मीटिंगःपश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसके तीन दिनों के बाद ही 1 अगस्त यानी आज फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इतनी जल्दी कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने से कयासों का दौर शुरू हो गया है और इसके साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गई है. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते ममता सरकार सवालों के घेरे में है.
दिल्ली मेट्रो का ग्राहक संतुष्टि सर्वेः दिल्ली मेट्रो एक अगस्त से 28 अगस्त तक ऑनलाइन ग्राहक संतुष्टि सर्वे का आठवां संस्करण शुरू करेगा. जिसके तहत दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ऑनलाइन सर्वे में भाग ले सकते हैं. यह सर्वे हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा. इसमें मेट्रो की उपलब्धता और सुरक्षा जैसे कई मानकों पर प्रश्न पूछे जाएंगे. इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य मेट्रो की विविध सेवाओं और सुविधाओं पर यात्रियों की राय जानना है.
छात्रों के अभिभावकों के खातों में पैसाः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इस बार कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को 1200 रुपए की धनराशि देगी. इससे छात्र यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्टेशनरी खुद खरीद सकेंगे. पैसे छात्रों के परिजनों या अभिभावक के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए जाएंगे. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से पैसा भेजने की शुरुआत करेंगे.