उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलन

देशभर के जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलन. सीएम धामी का चंपावत दौरा. दूरस्थ गांव घुत्तू में लगेगी चौपाल. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : Jul 30, 2022, 7:00 AM IST

देशभर के जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलनः आज राजधानी दिल्ली में देशभर के जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होंगे. इस मौके पर फैमिली कोर्ट जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गृहमंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौराः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इनमें सबसे अहम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन है. इसके अलावा वो चंडीगढ़ में अमित शाह कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

अमित शाह

सीएम धामी का ये रहेगा कार्यक्रम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद चंपावत को 'आदर्श जनपद' के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रदेश के विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं विषय विशेषज्ञों के साथ कैंप कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बाद सीएम सुबह 11 बजे आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 'उज्जवल भारत - उज्जवल भविष्य - पॉवर@2047' कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी

दूरस्थ गांव घुत्तू में लगेगी चौपालःटिहरी डीएम सौरभ गहरवार आज दूरस्थ गांव घुत्तू में चौपाल लगाएंगे. इस चौपाल में 32 विभागों के अधिकारी शामिल है. वहीं, चौपाल में आई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा.

घुत्तू गांव

बारिश का येलो अलर्ट:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश

हनुमान जी का पावन व्रत आज: आज श्रावण माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया है और आश्लेषा नक्षत्र है. ऐसे में आज हनुमान जी का पावन व्रत है. आज हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना भी करें. आज श्री सूक्त के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है.

हनुमान जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details