राष्ट्रपति चुनाव आज:देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज वोटिंग की जाएगी और 21 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति के नाम का एलान किया जाएगा. हर किसी की निगाहें दो प्रमुख उम्मीदवारों पर टिकी हैं. ये हैं एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा. दोनों उम्मीदवारों ने सांसदों और विधायकों को अपने-अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
PM एनआईआईओ सेमिनार 'स्वावलंबन' को करेंगे संबोधित:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी में 'स्प्रिंट चैलेंज' का अनावरण करेंगे, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है. नई दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री एनआईआईओ (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे.
सीएम धामी का ये रहेगा कार्यक्रम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10ः15 बजे विधानसभा, देहरादून में राष्ट्रपति चुनाव हेतु मतदान की कार्यवाही में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.50 बजे विधायक विनोद कण्डारी के टिहरी गढ़वाल स्थित आवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1ः45 बजे अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांई के पैतृक आवास ग्राम पुण्डोली (टिहरी गढ़वाल) में उनके परिजनों से भेंट करेंगे.