उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. उत्तराखंड में भी आज से सबसे बड़ी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत होने जा रही है. इसके अलावा जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

news today
प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 15, 2022, 7:01 AM IST

कोविड वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 75 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा. अब से सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जाएगी.

कोविड वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक रैली निकालेंगी. कांग्रेस की महिलाओं की ओर से महंगाई के विरोध में थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा.

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत
उत्तराखंड में भी आज से सबसे बड़ी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत होने जा रही है. रसोई को विकासनगर के ग्राम सुद्धोवाला 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का अक्षय पात्र फाउंडेशन और द हंस फाउंडेशन की ओर से शुरू किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस रसोई से रोजाना 35 हजार स्कूली छात्रों को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा.

अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत

पुलिस एफआईआर एप का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह शाम 6.00 बजे उत्तराखंड पुलिस की ईएफआईआर एप का शुभारंभ करेंगे. इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर एप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

सीएम करेंगे पुलिस एफआईआर एप का शुभारंभ

दिल्ली में डीपीसी की बैठक
जल्द ही 2002 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. करीब 18 अधिकारियों का नाम प्रमोशन की सूची है. आज दिल्ली में डीपीसी की बैठक होगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इन अधिकारियों का आईएएस बनने का इंतजार खत्म हो जाएगा.

अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details