बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकापर्ण करेंगे पीएम
बुंदेलखंड की लाइफ लाइन कहे जा रहे एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे. वो जालौन में आयोजित कार्यक्रम में एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकापर्ण करेंगे पीएम ज्ञानवापी पर अगली सुनवाई
ज्ञानवापी प्रकरण में मुकदमे की पोषणीयता पर आज अगली सुनवाई होगी, जिसमें वादी हिंदू पक्ष अपनी दलील पेश करेगा. मंगलवार को हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से अदालत में दलील पेश की गईं. हिंदू पक्ष की दलील के बाद तय होगा कि ये मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं.
छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया जाएगा
विशेष पूजा अर्चना के लिये पवित्र 'छड़ी मुबारक' को आज अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक आधार शिविर पहलगाम ले जाया जाएगा. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ जी वार्षिक तीर्थयात्रा के पारंपरिक शुभारंभ के साथ पहलगाम में 'भूमि-पूजन', 'नवग्रह पूजन' और 'ध्वजारोहण' जैसे अनुष्ठानों का आयोजन 'आषाढ़-पूर्णिमा' (व्यास-पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर किया जाएगा.
छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया जाएगा श्रीलंका के राष्ट्रपति देंगे इस्तीफा
सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज अपना इस्तीफा देंगे. इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. उनका कहना है कि, वो तब तक राष्ट्रपति आवास को खाली नहीं करेंगे जब तक गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा नहीं सौंप देते हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति देंगे इस्तीफा कांवड़ यात्रा पर महत्वपूर्ण बैठक
कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू आज उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक करेंगे. बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर फाइनल लुक आउट किया जाएगा.
कांवड़ यात्रा पर महत्वपूर्ण बैठक कोटद्वार नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण मामला
नैनीताल हाईकोर्ट आज कोटद्वार नगर निगम की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार, निदेशक शहरी विकास, जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी, सेक्रेटरी जिला विकास प्राधिकरण, जिला अधिकारी पौड़ी, आवास विकास परिषद व नगर निगम कोटद्वार से जवाब पेश करने को कहा है.
कोटद्वार नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण मामला मौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. चारधाम यात्रा रूट सहित पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की भी आशंका है. कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश के आसार हैं.
गुरु पूर्णिमा
हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बड़ा महत्व है. ये माना जाता है कि महर्षि वेदव्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा को लगभग 3000 ई. पूर्व में हुआ था. उनके सम्मान में ही हर साल आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. ये भी मान्यता है कि महर्षि वेदव्यास जी ने शिष्यों एवं मुनियों को सर्वप्रथम श्री भागवत पुराण का ज्ञान दिया था. तभी से गुरु को पूजने के लिए गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता रहा है.
बसे बड़ा 'सुपर मून'
आज पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम होने के कारण रात में पृथ्वी से सुपरमून देखने को मिलेगा. इस दौरान चांद की दूरी पृथ्वी से सिर्फ 357,264 किलोमीटर होगी. सुपरमून का समुद्र पर प्रभाव भी देखने को मिलेगा. सुपरमून के कारण हाई और लो टाइड की एक बड़ी श्रृंखला देखने को मिल सकती है.