भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी:आज भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत होगी. हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत लगभग 300 पदाधिकारी, जिसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी गणेश जोशी का कार्यक्रम :कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सुबह 9ः30 बजे न्यू कैंट रोड हाथीबडकला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा सप्ताह में आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, 10 बजे मसूरी विधानसभा क्षेत्र की लंबित कार्याें के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे.
गुरुकुल कांगड़ी एकेडमी मीट:गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडमी मीट का आयोजन होगा. गुरुकुल कांगड़ी के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह समेत हरिद्वार की तमाम इंडस्ट्रीज से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
गुरुकुल कांगड़ी एकेडमी मी मौसम अपडेट:मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.
विश्व खेल पत्रकार दिवस:अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रेस संघ (AIPS) की ओर से अपने संगठन की स्थापना की वर्षगांठ को चिह्नित करने के उद्देश्य से 1994 से आज के दिन को विश्व खेल पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. AIPS का गठन दो जुलाई 1924 में पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान हुआ था.
हल्द्वानी में लिटरेचर फेस्टिवल:हल्द्वानी में आज से दो दिवसीयलिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश के कई जाने माने साहित्यकार, कथाकार, उपन्यासकार शामिल होंगे. इस फेस्टिवल में युवाओं को साहित्य के बारे में समझाने का प्रयास किया जाएगा. ताकि भविष्य में युवा साहित्य की विधा को समझ सकें.
हल्द्वानी में लिटरेचर फेस्टिवल