राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वृंदावन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान महामहिम ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन से आधे घंटे पूर्व ही मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो राष्ट्रपति के प्रस्थान तक जारी रहेगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा पीएम मोदी के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी यात्रा पर हैं. आज पीएम मोदी का दूसरा दिन हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी जर्मनी के श्लॉस एलमाऊ का दौरा करेंगे. वहीं, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स के आमंत्रण पर मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का उपवास:उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में आज से कांग्रेस के दिग्गज और कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे. दरअसल, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने यह फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना के विरोध में उपवास करने जा रही है.
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का उपवास त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज:उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. पूरे प्रदेश में ग्राम सभा सदस्यों के 4821, ग्राम प्रधानों के 179, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 21 और जिला पंचायत सदस्यों के तीन खाली पदों पर चुनाव होना है. इन चुनावों में हरिद्वार जिला शामिल नहीं है. बाकी सभी 12 जिलों में आज मतदान होगा.
मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम आज अमृत महोत्सव के अंतर्गत LBS Academy मसूरी आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, दोपहर बाद वह सचिवालय में शासकीय कार्य निपटाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम अल्मोड़ा में बैठक करेंगे धन सिंह रावत:उत्तराखंड के स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे. अल्मोड़ा जिला प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद यह मंत्री का जिले का पहला दौरा है. यहां मंत्री धन सिंह रावत जिला योजना की बैठक में शिरकत करेंगे.
अल्मोड़ा में बैठक करेंगे धन सिंह रावत उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक:उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों का प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इस बदलाव को प्रदेश में मॉनसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक मुजफ्फरनगर कांड की सुनवाई आज:उत्तराखंड गठन आंदोलन में शहीद हुए लोगों के स्वजन इंसाफ को भटक रहे हैं. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुए भी सात महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी. मुजफ्फरनगर कोर्ट में आज फिर इस मामले की तारीख है, लेकिन सीबीआई की और से पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त न होने के चलते कार्यवाही आगे बढ़ने में संशय है.
मुजफ्फरनगर कांड की सुनवाई आज आवेदन की अंतिम तारीख आज:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के 8 पदों पर भर्ती निकाली है, पदों को सीधी भर्ती और परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आयोग की नई वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाना होगा. आज ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है.