उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

नवनिर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेंगे सीएम धामी. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. इसके अलावा जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

NEWS TODAY
न्यूज टुडे ऑफ उत्तराखंड

By

Published : Jun 13, 2022, 7:01 AM IST

नवनिर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेंगे सीएम धामी: बजट सत्र से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लेंगे.

शपथ लेंगे सीएम धामी

सीएम धामी का ऋषिकेश दौरा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे.

सीएम धामी का ऋषिकेश दौरा

विधानमंडल दल की बैठक: बजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार आज शाम 7 एक अहम बैठक करने जा रही है. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. जहां बजट सत्र को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

विधानमंडल दल की बैठक

राजनाथ सिंह का मसूरी दौरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एलबीएस आईएएस अकादमी में भावी आईएएस अधिकारियों से रूबरू होंगे.

राजनाथ सिंह का मसूरी दौरा

ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी:कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. वहीं, सोनिया गांधी को भी आज ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वह अस्पताल में भर्ती है.

ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन:कांग्रेस आज देशभर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं, राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालय की ओर मार्च करेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

पहाड़ी जनपदों में बारिश की संभावना:उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में आज कहीं कहीं गरजके साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शेष जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही कुछ स्थानों पर झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 40°C तथा न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

पहाड़ी जनपदों में बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details