उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद के कागुड़ा के दौरे पर रहेंगे. देहरादून में धामी कैबिनेट बैठक होगी. भारतीय किसान यूनियन-अंबावत का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से हरिद्वार में होगा. इसके अलावा जानिए देश प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today of uttarakhand
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 10, 2022, 7:01 AM IST

पीएम का गुजरात दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को 3050 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम का गुजरात दौरा

इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में इन-स्पेस की स्थापना को मंजूरी दी थी.

इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम

टिहरी दौरे पर सीएम धामी:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद के कागुड़ा के दौरे पर रहेंगे. सीएम भगवान कागुड़ा नागराजा मेले में शिरकत करेंगे. इन दिनों भगवान कागुड़ा नागराजा की डोली अपने प्रवास स्थान पन्दोगी से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भ्रमण पर है. जोकि करीब एक सप्ताह प्रतिदिन दिन में पौराणिक स्थल कागुड़ा मेले में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद देती है.

टिहरी दौरे पर सीएम धामी

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक:आज शाम 5 बजे से राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट बैठक होनी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसकी अध्यक्षता करेंगे. 14 जून से शुरू हो रहे गैरसैंण सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक

बीजेपी का वर्क प्लॉन:कोविड के बाद पहली बार हल्द्वानी में भौतिक रूप से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद आज से 20 जून तक बीजेपी हर जिल में कार्यसमितियों की बैठक करेगी. प्रदेश में 252 मंडलों की कार्यसमिति होगी.

बीजेपी का वर्क प्लॉन

भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन:भारतीय किसान यूनियन-अंबावत का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से हरिद्वार में होगा, जिसमें देशभर से किसान सम्मिलित होंगे. ये सम्मेलन 12 जून तक चलेगा, जिसमें किसानों की समस्याओं और उनकी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी.

भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन

निर्जला एकादशी:आज निर्जला एकादशी का व्रत-त्योहार मनाया जाएगा. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का खास विधान है, साथ ही इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करने और माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. निर्जला एकादशी तिथि पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:27 से 11 जून शनिवार शाम 05 बजकर 45 मिनट के मध्य तक रहेगा.

निर्जला एकादशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details