1- विकास तीर्थ बाइक रैली:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में 8 वर्ष पूरे होने के मौके को गरीब कल्याण और सुशासन के तौर पर मनाएगी. इसके लिए भाजपा ने दो स्तरों पर एक अभियान चलाने का फैसला किया है. आज से 13 जून तक बीजेपी विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगी. इसके साथ ही विभिन्न स्तरों पर अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत का कार्यक्रम पार्टी द्वारा किया जाएगा.
बीजेपी की विकास तीर्थ बाइक रैली. 2- कैंची धाम स्थापना दिवस:आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा नैनीताल कैंची धाम में मंदिर का स्थापना दिवस. कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल में सादगी से मनाया गया था महोत्सव. यहां स्थापना दिवस के मौके पर हर साल 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा नीम करौली के दरबार में पहुंचते हैं.
3- 'पंजीटीलानी' समारोह में जाएंगे सीएम:विकासनगर के पंजीटीलानी मिनी स्टेडियम में चल रही खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह का आज तीसरा और अंतिम दिन. समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
'पंजीटीलानी' समारोह में जाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी. 4- पंतनगर विवि-यूपीएल के बीच MOU:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और एग्रो केमिकल कंपनी यूपीएल के बीच आज एमओयू साइन होगा. इस MOU में कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान, छात्रों को फेलोशिप, कृषि में ड्रोन का उपयोग अन्य बिंदु शामिल होंगे.
पंतनगर विवि-यूपीएल के बीच MOU 5- मौसम अपडेट:मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ चल सकता है, ओलावृष्टि भी हो सकती है, इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है. मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है.
उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम. 6- ज्येष्ठ मंगल:ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है. ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. आज के दिन वज्र योग भी बन रहा है.
बजरंगबली की पूजा अर्चना का खास दिन.