उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सांसद नरेश बंसल करेंगे बैठक

आज घोषित होंगे चंपावत उपचुनाव के नतीजे. सांसद नरेश बंसल करेंगे बैठक. जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

News Today of Uttarakhand
News Today of Uttarakhand

By

Published : Jun 3, 2022, 7:01 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौराःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर रहेंगे. यहां प्रधानमंत्री मोदी यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. PM मोदी सुबह 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे और यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में हिस्सा लेंगे.उधर, पीएम के दौरे को देखते हुए यूपी राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

नरेंद्र मोदी यूपी दौरा

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करेंगे गृहमंत्री अमित शाहः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे.

अमित शाह

चंपावत उपचुनाव के नतीजे घोषितः आज उत्तराखंड की चंपवात विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे. इस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने यहां सीएम धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

चंपावत उपचुनाव

सांसद नरेश बंसल करेंगे बैठकः आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के निर्देशानुसार सिडकुल हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध समस्त यूनियनों के कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान एवं अन्य श्रम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जा रही हैं. सुबह 11 बजे डाम कोठी में यह बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मौजूद रहेंगे.

सांसद नरेश बंसल

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीजःअभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फिल्म करने का ऐलान किया है.

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details