उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज से खुलेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी. राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच. देहरादून में कांग्रेस की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला. बदल सकते हैं गैस के दाम. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

News Today of Uttarakhand
News Today of Uttarakhand

By

Published : Jun 1, 2022, 7:00 AM IST

केंद्र की योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरीःआज से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो गई है. दोनों ही योजनाओं में 1.25 रुपये प्रति प्रीमियम की बढ़ोतरी की गई है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

घटेगा गेहूं का कोटाःपीएम‍ गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत देश के कई राज्‍यों में फ्री मिलने वाले गेहूं का कोटा आज से घटाया जाएगा. यूपी, बि‍हार और केरल में अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की जगह 5 क‍िलो चावल ही म‍िलेगा.

गेहूं

SBI से लोन लेना पड़ेगा महंगाःआज से देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया बैंक के नियमों में भी बदलाव हो रहा है, जिससे लोन और महंगा हो जाएगा. SBI की तरफ से होम लोन के ल‍िए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है. रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 6.65 प्रत‍िशत हो गया है.

एसबीआई

बाइक-कार इंश्‍योरेंस महंगाःकार और बाइक का इंश्‍योरेंस भी आज से महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है. आज से कार की इंजन क्षमता के ह‍िसाब से प्रीमियम देना होगा.

कार इंश्‍योरेंस

बदल सकते हैं गैस के दामःहर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. ऐसे में आज गैस की कीमत में भी बदलाव होने की संभावना है.

गैस सिलेंडर

खुल रही फूलों की घाटीःउत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए खुल रही है. फूलों की घाटी में सैलानियों को 500 से भी ज्यादा फूलों की प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा.

फूलों की घाटी

नामांकन पत्रों की जांचः उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है. आज उनके नामांकन पत्र की जांच होगी, 3 जून को नाम वापसी की तिथि है.

नामांकन

कांग्रेस की कार्यशालाःकांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर राजधानी देहरादून में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज से शुरू किया जा रहा है. देहरादून में जीएमएस रोड स्थित चांद वालिया गार्डन में आयोजित कार्यशाला में 200 से अधिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिभाग करेंगे. कार्यशाला में उदयपुर नव संकल्प घोषणा के तहत लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी.

कांग्रेस

स्कूलों में समर वेकेशनःउत्तराखंड के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन छुट्टी शुरू हो गई हैं. सभी सरकारी स्कूल 6 जुलाई तक बंद रहेंगे.

स्कूलों की छुट्टियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details