IPL 2022 फाइनल आजःसुपर संडे में आज IPL 2022 के 15वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी. गुजरात टाइटंस (GT) इस सीजन फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल फाइनल मैच में मौजूद रहेंगे पीएमःIPL 2022 के 15वें सीजन के फाइनल मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं. इस फाइनल मैच में मशहूर संगीतकार एआर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी करेंगे मन की बातःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं.
भारत नेपाल बॉर्डर सीलः चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. अब चुनाव सम्पन्न होने यानी एक जून को ही बॉर्डर को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
थम जाएगा चंपावत उपचुनाव का प्रचारःआज शाम 5 बजे चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. आज दिनभर बीजेपी के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी करेंगे चुनाव प्रचार. कांग्रेस के सभी दिग्गज भी प्रचार में झोकेंगे ताकत.
हरिद्वार में रूट डायवर्टः30 मई सोमवार को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या के मौके पर हजारों यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है. इसे देखते हुए आज रात दो बदे से 30 मई रात 10 बजे तक ट्रैफिक, पार्किंग और रूट डायवर्जन के लिए प्लान लागू कर दिया गया है. इसके तहत शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर मंथनःश्रीनगर में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन होगा. बूथ स्तर से लेकर जिले में भी बदलाव होंगे. श्रीनगर में आज इस सब मुद्दों पर बैठक होगी.
कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक मौसम अपडेटःमौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बारिश का अनुमान है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रह सकता है. खराब मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतने को कहा गया है.
अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवसःअंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस हर साल 29 मई को मनाया जाता है. नेपाल के तेनजिंग नोर्गे और न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी 29 मई 1953 को मांउट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति बने थे.
अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस वट सावित्री व्रतःसुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार की सुख शांति के लिए व्रत और पूजा करती हैं. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.