पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आजःभारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 58वीं पुण्यतिथि आज. 27 मई के ही दिन साल 1964 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का हृदयाघात से निधन हो गया था. कांग्रेस रखेगी श्रद्धांजलि कार्यक्रम.
देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटनःदो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव’ की दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे आज देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम किसान ड्रोन चालकों से बातचीत करेंगे. इसमें सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग लेंगे.
कुमाऊं विवि दीक्षांत समारोहःकुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आज. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत इस मौके पर मौजूद रहेंगे. कुल 58640 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. यह पहला मौका होगा जब दीक्षांत समारोह में उपाधि लेते अभिभावक घर बैठे अपने बच्चों को देख सकेंगे.
डीजीपी अशोक कुमार का रुद्रपुर दौराःआज डीजीपी अशोक कुमार रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वो जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. सुबह साढ़े 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा.