उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित करेंगे सीएम धामी. बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अजय कोठियाल. दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी 150 नई इलेक्ट्रिक बसें. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : May 24, 2022, 7:00 AM IST

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित करेंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में शासकीय कार्य निपटाएंगे. इसके बाद सीएम आवाास स्थित मुख्य सेवक सदन में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को स्मानित करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे हैं. आज पीएम सबसे पहले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उसके बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के सरकारी आवास पर जाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करेंगे, जापान के पूर्व पीएम योशीहिदे सुगा के साथ भी मीटिंग प्रस्तावित है, जापान-इंडिया एसोसिएशन के चैयरमैन के साथ मीटिंग भी करेंगे. रात ही भारत के लिए प्रस्थान करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड में बारिश का अलर्टः उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 23 और 24 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज भी मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व ओलावृष्टि होगी. साथ ही मैदानी इलाके में अंधड़ के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड पुलिस ने यात्रा को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अजय कोठियालःउत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो कर्नल कोठियाल आज या कल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि अजय कोठियाल ने हाल में आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

अजय कोठियाल

दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी 150 नई इलेक्ट्रिक बसेंः मंगलवार यानी आज से दिल्ली की सड़कों पर 150 नई इलेक्ट्रिक बसें एक साथ उतरेंगी. 24 मई से 26 मई तक इन इलेक्ट्रिक बसों में सभी के लिए यात्रा मुफ्त होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर इन इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करेंगे.

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें

आईपीएल 2022:आज से आईपीएल 2022 में क्वालीफायर मैच शुरू होंगे. पहला क्वालीफायर मैच जरात टाइटन्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेल शुरू होगा. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन होंगे.

आईपीएल

ABOUT THE AUTHOR

...view details