नेशनल एंटी-टेररिज्म डेःभारत में हर साल 21 मई को नेशनल एंटी-टेररिज्म डे यानी राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पहली बार साल 2002 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के एक साल बाद मनाया गया था. ये दिन आतंकवाद के पीड़ितों को याद करने और आतंकवाद जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठकःजयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का आज अंतिम दिन है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज राष्ट्रीय महासचिवों (संगठन) की बैठक लेंगे. बैठक में देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करने के बारे में भी चर्चा होगी.
पीएम से मिलेंगे डेफ ओलंपिक के खिलाड़ीःब्राजील में 1 से 15 मई तक आयोजित हुई डेफ ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों से दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात करेंगे पीएम मोदी. इस टीम में कांस्य पदक जीतने वाले रुड़की के शौर्य सैनी भी शामिल हैं.
मौसम विभाग का येलो अलर्टःमौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. खराब मौसम के कारण चारधाम मार्ग पर दुश्वारी बढ़ सकती हैं. 22 मई से शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी असर पड़ सकता है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा, 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
'भंवर एक प्रेम कहानी' का विमोचनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज IRDT सभागार में अनिल रतूड़ी से.नि पुलिस महानिदेशक की ओर से लिखित उपन्यास 'भंवर एक प्रेम कहानी' का विमोचन करेंगे. इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करेंगे.
चमोली दौरे पर सतपाल महाराजःपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज चमोली जनपद के भ्रमण पर रहेंगे. शाम 4 बजे गोपेश्वर पहुंचकर जिला कार्यालय सभागार में चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक करेंगे फिर गौचर के लिए प्रस्थान करेंगे.